मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

NH 48 Jam: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेवाड़ी में 12 किमी तक जाम, गांवोंं में फसे रहे वाहन

On: September 14, 2024 7:29 AM
Follow Us:

धारूहेड़ा:  दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शनिवार को सुबह सुबह भी भयंकर जाम लग गया। जाम के धारूहेड़ा मे करीब 10 किलोमीटर वाहनों की लाईन लग गया। जाम के बचने के लिए आस पास के गांवो में कई वाहन फसे रहे।

हाईवे पर रेंग रहे वाहन
बारिश के कारण हाईवे की सर्विस लाईन पर जलभराव गंभीर समस्या बना हुआ है।ुसबह से ही घंटों से वाहन ट्रैफिक जाम में रेंग रहे हैं। हाईवे पर तेज वर्षा होने से सर्विस लेन सहित आसपास के क्षेत्र में जलभराव हो जाता है।NH 48 Jam

यह भी पढ़ें  त्यौहार पर रेवाडी में पानी का संकट, 5 नवंबर तक होगी एक दिन छोड एक दिन पानी

JAM E

सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क : बरसात के बाद हाईवे की हालत काफी दयनीय हो गई है। ट्रक, डम्पर हो या फिर छोटी गाड़ियां सब हिचकोले मारती चलती हैं। हाईवे पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। साथ ही हाईवे पर गड्ढों के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं।NH 48 Jam

बात करें पिछले एक महीने की तो बरसात के बाद हाईवे की सर्विस लाइन पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है, जिसके कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और वाहनों की गति धीमी हो जाने से सभी गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही हैं। इसके कारण जाम लग जाता हैNH 48 Jam

यह भी पढ़ें  कबाड़ी से मोबाइल फोन व 5 हजार रूपए छीनने वाला काबू

JAM IN NH 48

बता दें स्थानीय प्रशासन की उदासीनता और NHAI  की लापरवाही के कारण प्रतिदिन आमजन को नुकसान झेलना पड़ रहा है। दिल्ली जयपुर हाईवे 48 पर महंगा टोल देने के बाद भी सफर और भी कठिन हो गया है। लोग कई कई घंटों जाम में फंस जाते हैं। हाईवे का निर्माण कार्य कछुआ चाल में कर रही है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now