NH-48 पर बिलासपुर में 12 करोड से बनेगा Three Span Flyover, जानिए क्या है इसमेंं खायियत

FLYOVER

हाईवे पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात, कई गांवो के लोगो को होगा फायदा
हरियाणा: गुरुग्राम-जयपुर हाइवे NH-48 पर बिलासपुर में करीब 12 करोड की लागत Three Span Flyover के साथ दो स्मार्ट वीकल अंडरपास (एसवीयूपी) भी बनाए जाएंगे। कंपनी की ओर से यहां पर निर्माण शुरू कर दिया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस फ्लाईओवर का निर्माण नवंबर तक बन तैयार हो जाएगा।

Rewari Police को मिली बडी सफलता, वारदात के 24 घंटे में कार व नौ लाख कैश बरामद

 

जानिए कितनी लागत से बनेगा Three Span Flyover

दिल्ली जयपुर हाईवे पर गुरूग्राम के बिलासपुर में फ्लाईओवर के निर्माण पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे हाइवे पर लोगों को बिलासपुर चौक पर जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। दूसरी ओर पटौदी से तावडू जाने वाले वालों को भी हाइवे पार करने में मदद मिलेगी।

FLYOVER 2

जानिए कैसा होगा Three Span Flyover

एनएचएआई के परियोजना निदेशक अजय आर्य ने बताया कि फ्लाईओवर की कुल लंबाई 650 मीटर होगी। इसे 3 स्पैन में बनाया जाएगा। इससे किसी भी तरफ से आने वाला यातायात बिना रुके आराम से अपने गंतव्य की ओर निकल सकेगा। दोनों तरफ सात-सात मीटर का बेस बनाया जाएगा।

सिंगल पिलर पर बनेगा Three Span Flyover

पहला स्पैन 20 मीटर, दूसरा और मुख्य स्पैन 30 तथा तीसरा स्पैन भी 20 मीटर का होगा। साथ साथ सात-सात मीटर चौड़ी सर्विस लेन बनाई जाएगी। वह स्मार्ट वीकल अंडरपास है। दिल्ली और जयपुर दोनों तरफ ही सात-सात मीटर चौड़े एक-एक एसवीयूपी बनाए जाएंगे। पूरा फ्लाईओवर यह सिंगल पिलर पर बनाया जाएगा

Haryana News: Nafe Singh Rathi के परिवार को मिली धमकी, अपराधियो को पकडने में सरकार नाकाम: डा राजपाल

जाम से मिलेगी निजात Three Span Flyover

बता दे कि यहां से जयपुर, नीमराणा, बहरोड़, शाहजहांपुर, भिवाड़ी, खुशखेड़ा बावल, रेवाड़ी, धारूहेड़ा जैसे औद्योगिक क्षेत्रों से आने वाला यातायात पटौदी, झज्जर, रोहतक, हिसार, जींद के रास्ते पंजाब की ओर बढ़ता है। साथ ही मथुरा, मेरठ, कानपुर, आगरा, गुड़गांव-दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल से आने वाला यातायात जयपुर, झज्जर, रोहतक, हिसार, जींद और पंजाब की ओर बढ़ता है। आये दिन लगने वाले जाम से अब जल्द ही निजात मिलने वाली है।