हरियाणा: जिला रेवाड़ी से नवविवाहिता शादी के 4 दिन बाद अचानक गच्चा देकर गायब हो गई। पति उसे कॉलेज में पेपर दिलाने के लिए छोड़कर आया था, लेकिन उसके बाद वह घर वापस ही नहीं आई तो परिजनो के होश उड गए।Haryana News: बिजली चोरो पर शिकंजा: ताबडतोड कार्यवाही के चलते 7 करोड ठोका जुर्माना, जानिए जिलावाईस केस
पति छोड कर आया था: 30 जनवरी को दोपहर अजय पनी पत्नी दिव्या को महिला महाविद्यालय में खुद छोड़कर आया था। दिव्या ने बताया था कि उसका कॉलेज में पेपर है। लेकिन शाम तक दिव्या घर नहीं पहुंची तो वह उसे ढूंढते हुए कॉलेज पहुंचा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
इन दिन हुई थी शादी: रेवाड़ी शक्ति नगर निवासी अजय कुमार की शादी 4 दिन पहले 26 जनवरी को धारूहेड़ा की रामनगर कॉलोनी निवासी दिव्या नाम की लड़की के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी।
National Highway : इस हाईवे से जुड़ेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे, विकास को लगेंगे पंख
फोन मिला बंद: जब पत्नी घर नहीं पहुंची तो उसके मोबाइल पर किया तो वह बंद मिला। अजय का आरोप है कि घर की अलमारी में रखा हीरे का सैट और 17 तोला सोना के आभूषण घर में नहीं मिले। ।
















