दिल्ली: कोरोना काल के बाद से बंद पडी रूणिचा एक्सप्रेस शुक्रवार से चालू हो गई है। 5 अक्टूबर को जैसलमेर से सुबह लगभग 11 बजे स्पेशल गाड़ी संख्या 04088 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में हेरिटेज स्पेशल-मारवाड़ और रुणिचा एक्सप्रेस-जैसलमेर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।साइबर सीटी को फिर झटका, मेट्रो द्वारका एक्सप्रेसवे से नहीं जुड़ेगा ओल्ड गुरूग्राम
इन को मिलेगा फायदा: यह गाड़ी प्रतिदिन दिल्ली – जैसलमेर के बीच वाया गुड़गांव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, रिंगस, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, जोधपुर, फलौदी, रामदेवरा संचालित होगी! इस गाड़ी में कुल 15 कोच होंगे जिसमें से 8 सामान्य कोच, 3 स्लीपर कोच और 4 वातानुकूलित कोच होंगे। लेकिन पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है।
रूणिचा एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए योगिन्द्र चौहान ने डि आर एम सुखविंदर सिंह से 30 सितंबर को मुलाकात कि थी जिसके बाद 5 अक्टूबर को इन दोनों गाड़ीयों के पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए डिवीजन द्वारा प्रपोजल को प्रोसेस करवा दिया गया है। प्रपोजल बड़ौदा हाऊस जाएगा जहां से हमें ठहराव कि अप्रोवल मिल जाएगी।HARYANA POLICE-INCOME TAX में नौकरी लगाने के नाम पर 13.80 लाख की ठगी, जानिए कौन है वो
योगिन्द्र चौहान के अनुसार लगभग अगले एक महिने में इस गाड़ी का पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन ठहराव मिल जाना चाहिए। योगिन्द्र चौहान ने कहा कि वे इन ट्रेनो के ठहराव के लिए भरसक प्रयास किया जाएगा। क्योंकि श्री खाटू श्याम जी मन्दिर के लिए दोनों गाड़ियां महत्वपूर्ण है और दैनिक रेल यात्रियों को भी सुबह लगभग 9 बजें दिल्ली जाने के लिए एक गाड़ी भी मिल जाएगी।