रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी और जयपुर-भिवानी-जयपुर रूट पर विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इस ट्रेनो के संचालन से एक ओर यात्रियों का सफर आसान होगा वही भीड से भी राहत मिल सकेगी।Indian Railways
यहां होगा ठहराव: बता दे कि इन ट्रेनों में मार्ग के प्रमुख स्टेशनों अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर पर रुकने की व्यवस्था की गई है। रेलवे ने बताया कि इस सेवा में 16 कोच वाला डेमू रैक लगाया जा रहा है, ताकि यात्रियों को पर्याप्त सीटें मिल सकें।Indian Railways
Train 1: जयपुर-भिवानी-जयपुर मार्ग पर भी विशेष एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध होंगे। त्योहार व भीड़भाड़ के दिनों में यह सेवा यात्रियों को बड़ी राहत देगी।
Train -2 : रेवाड़ी-रींगस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 09633 विशेष एक्सप्रेस 28 और 29 नवंबर को रात 8 बजकर 50 मिनट पर रेवाड़ी से रवाना होगी और लगभग साढ़े चार घंटे बाद रात 1 बजकर 35 मिनट पर रींगस पहुंचेगी।Indian Railways
Train -3′ वहीं दूसरी ओर वापसी यात्रा के लिए गाड़ी संख्या 09634 विशेष एक्सप्रेस 29 और 30 नवंबर को रिंगस से रात 2 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर रेवाड़ी पहुंचेगी।

















