एमएससी में सिल्वर मेडल के आधार पर हुआ चयन, दो लाख की मिलेगी छात्रवृति
रेवाडी: सुनील चौहान। गांवों में प्रतिभाओ की कमी नहीं है। इसका ताजा उदाहरण आप जा सकते है। गांव रोहड़ाई की बेटी भारती सांगवान पुत्री सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह अमेरिका की स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क में कैमिकल साइंस में रिसर्च करेगी। भारती को विवि की ओर से फीस में पूरी छूट के साथ-साथ दो लाख रुपये छात्रवृति के रूप में भी मिलेंगे।
भारती का चयन लंदन व अन्य कई देशों में हुआ था। परंतु उन्होंने अमेरिका की स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ न्यूयार्क का ही चयन किया। भारती के बड़े भाई रोहन चौधरी ने बताया कि भारती ने शारदा विश्वविद्यालय नोयडा से एमएससी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है तथा इसी के आधार पर पीएचडी के लिए उनका चयन हुआ है।
भारती सांगवान ने इसका श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया है। यह उपलब्धि हासिल करके उसने रोहड़ाई के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इस खबर की सूचना मिलते ही भारती को फोन पर बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।