National Kudo Championship: धारूहेडा के खिलाडियों ने जीते पांच पदक

धारूहेडा: यूरो इंटरनेशनल स्कूल (Euro International school )में कूडो विजेता मे अवार्ड जीतकर आए पांच खिलाडियो को स्कूल प्रंबधन की ओर से सम्मानित किया गया। 14 से 17 फरवरी के बीच 12वीं राष्ट्रीय कूडो चैंपियनशिप (Championship )राजस्थान मेंं आयोजित की गई।
Rewari Crime: कोख में मौत का सौदा करने वाले तीन आरोपी राजस्थान में दबोचे

जिसके तहत भारत के सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया। प्रतियोगिता में हिरेन सहरावत ने अंडर 11 प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के प्रतिद्वंदी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं अंडर 13 में निश्चल, आयुष व पीयूष ने रजत पदक व नायशा ने कांस्य पदक जीता।
Stock Markets Crash : यूक्रेन पर रूसी हमले के साथ धड़ाम हुआ शेयर बाजार, जनिए कितनी गिरावट आई बीएसई सेंसेक्स में

स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबधन की ओर से पांचो खिलाडियो को सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या मीनू दुबे ने सभी को पदक दिए व हौसला बढ़ाया। इस मौके अध्यापको व विद्यार्थियो ने खिलाडियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।