मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

National Crime: बिहार का ईनामी बदमाश दबोचा, छिपा हुआ था धारूहेड़ा , जानिए कैसे चढा हत्थे ?

On: February 9, 2024 8:59 PM
Follow Us:

छह माह से धारूहेडा व मानेसर मे की नौकरी, ऐसे दिया पुलिस को​ दिया चकमा

सुनील चौहान। धारूहेड़ा: पुलिस की ओर से बार बार किरायेदारों का पंजीकरण करवाने के आदेश हवाई सिद्ध हो रहे है। एक बार फिर पुलिस ने हत्या लूट, डकेती के कुख्यात आघतन अपराधी को पकडने में सफलता मिली है। बिहार का 50 हजार का ईनामी  बदमाश को धारूहेडा सेक्टर पुलिस ने बिहार पुलिस को सौंप दिया है।

aalok

Rewari News: नंदरामपुर बास में किक्रेट प्रतियोगिता 15 से

बता दे यूपी व बिहार सेे बडी संख्या में लोग धारूहेड़ा में किराये पर रहे है। सही समय पर किरायेदारो का पंजीकरण नही होने के चलते ऐसे अपराधियो का पकडना बडा मुशिकल होता है। पहले भी ऐसे कई केस पकडे जा चुके है। जो दूसरी जगह अपराध करते यहां पर भेश बदलकर रहते थे।

यह भी पढ़ें  Haryana News: कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा आज रेवाड़ी में, आरएस वर्मा भी साथ होंगे

मानेसर में नौकरी, धारूहेडा में ठकराव

आरोपी वारदातो को अंजाम देकर फिलकल करीब छह माह से ज्यादा समय से धारूहेडा की मालपुरा में किराये पर रहा रहा था। कुछ दिन धारूहेडा में नोकरी की तथा अब मानेसर मानेसर मे नोकरी कर रहा था! रात को मालपुरा आकर कमरे पर सो जाता। नौकरी करने के कारण न तो पडोसियों को तथा न ही मकान मालिक को इस बात का अंदाजा था जिसे कमरा दिया है वह कोई श्रमिक नहीं बल्कि एक शातिर अपराधी है।

 

 

Fake liquor case: रेवाडी नकली शराब गिरोह के झज्जर से भी जुडे थे तार

यह भी पढ़ें  CM Flying Raid: तीन व्यापारियो पर 1.63 लाख रूपए लगाया जुर्माना

पुलिस ने बताया कि आरोपित अलोक तिवारी के खिलाफ बिहार के जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के थाना पहाडपुर व मशरख में लुट, डकैती, हत्या व आर्म्स एक्ट के 05 मामले दर्ज है। आरोपी अलोक तिवारी काफी दिनों से फरार चल रहा था।

फोटो से ढूढा: बिहार पुलिस की ओर से धारूहेडा पुलिस को सूचना दी गई थी एक अपराधी धारूहेडा में रह रहा है! बिहार पुलिस मानेसर कई बार दबीश दे चुकी थी लेकिन वह काबू नहीं आ रहा था। बिहार पुलिस की ओर से आरोपित की हुलियां भेजा गया।

THANA DHR

जिसके चलते पुलिस ने कमरे पर दबोच लिया। आरोपी ने यहां दूसरा थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने बुधवार को बिहार के जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी पुलिस की टॉप 10 श्रेणी में शामिल एक 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश को काबू कर बिहार के थाना पहाडपुर पुलिस के सुपुर्द किया है। आरोपी मालपुरा में किराए पर रहा था।

यह भी पढ़ें  Haryana: सैनिक स्कूल रेवाडी ने निकाली बंफर भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई

पांच मामलो में संलिप्त है आरोपित:

पुलिस ने बताया कि आरोपित अलोक तिवारी के खिलाफ बिहार के जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के थाना पहाडपुर व मशरख में लुट, डकैती, हत्या व आर्म्स एक्ट के 05 मामले दर्ज है। आरोपी अलोक तिवारी काफी दिनों से फरार चल रहा था।

बिहार पुलिस को सोंंपा: हमे सूचना मिली थी कुश्यात बदमाश धारूहेडा में रहा रहा है! कालोनीवाससियो से सहायता लेकर उसे दबोच लिया गया तथा बिहार पुलिस के हवाले कर दिया है!
सुनील कुमार, सेक्टर छह प्रभारी

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now