धारूहेडा: कस्बे के गांव महेश्वरी में कुत्तों ने एक राष्ट्रीय को नोच दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची देवकी गौ उपचार शाला ने पक्षी को गोशाला में लाकर उपचार किया तथा उसे पीकोक चिंगकारा ब्रीडिंग सेंटर झाबुआ का सोप दियाउत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित: राव इंद्रजीत सिंह
गोशाला के प्रधान अश्वनी सेन ने बताया कि महेश्वरी से सूचना मिली थी एक राष्ट्रीय पक्षी को कुत्ते नोज रहे है। देवकी गौ उपचार शाला टीम पक्षी को धारूहेड़ा में लाइ तथा प्राथमिक उपचार किया। उपचार के बाद वन विभाग को सूचना दी गई। जिन्होंने तुरंत प्रभाव से वाइल्ड लाइफ पिकोक एंड चिंगकारा बीरीडिंग सैंटर झाबुआ से टीम गोशाला भेजी । कुमारी छोकर republic day पर Airforce का करेगी प्रतिनिधित्व
देवकी गौ उपचार सेवा संस्था धारूहेड़ा ने पीकोक चिंगकारा ब्रीडिंग सेंटर झाबुआ को सोंप दिया। इस मौके पर प्रधान प्रधान अश्वनी सैन , विकास राजपूत, अक्षय, संजय, लारा करण, रोहित, सौरव रंगा आदि गौ सेवक मौजूद रहे।
धारूहेडा: उपचार के बाद पक्षी को सोंपती हुई टीम