मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Breaking News Haryana : धारूहेड़ा के नपा चेयरमैन व पार्षद देंगे समूहिक इस्तीफा , जानिए क्यों ?

On: July 8, 2023 7:11 AM
Follow Us:

धारूहेड़ा: पिछले साल साल लगातार भिवाडी से काला पानी आ रहा है। शुक्रवर को नपा चेयरमैन कवंर सिंह व सभी पार्षदो के समूहिक इस्तीफे की चेतावनी से अब रेवाड़ी प्रशासन की नींद उडा दी गई है।

प्रशासन जल्द ही बीच को कोई रास्त निकालने पर मंथन कर रहा है। क्योंकि रेवाड़ी प्रशासन किसी भी कीमत पर भिवाड़ी के पानी का नहीं रोक सकता।Haryana: 300 रूपए दो, धारूहेड़ा में पूरे महीने बिजली लो…

PANI

नगर पालिका चेयरममैन सिंह ने कहा कि भिवाड़ी से आने वाले रसायनयुक्त पानी से धारूहेड़ावासियों की आफत बना हुआ है। प्रशासन की ओर से कई बार हरियाणा व राजस्थान के अधिकारियों की बैठकें भी हो चुकी हैंए लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। अब बार झूठा आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Safari Starts On All Routes Of Sariska : कोरोना काल में लंबे समय से बंद पडी सरिस्का साईट खोली, दिल्ली, मुम्बई, गुड़गांव से पहुंचे पहले दिन पयर्टक

 

 

जनप्रतिनिधि होने के नाते सभी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि 9 जुलाई को बाजार बंद रखे जाएंगे तथा एक दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। आमजन से भी इस दिन सहयोग करने व दुकानदारो से संपूण बाजार बदं करने की अपील की गई है। Haryana: आप हरियाणा में शुरू करेगी बिजली आंदोलन, इस शहर से होगी शुरूआत

kala pani 5

सामूहिक इस्तीफा तैयार: चेयरमैन ने बताया कि उनकी ओर से सामूहिक इस्तीफा हस्ताक्षर करके तेयार किया हुआ है। सोमवार को अपने नायब तहसीलदार को पानी को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया जा रहा है कि अगर दूषित पानी का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो पार्षद व चेयरमैन सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे।Haryana: सांसद पर कसा तंज, कहा एसी कमरों में बैठकर करवाना चाहते हैं समस्या का समााधान: चिरजीव राव

यह भी पढ़ें  Haryana Roadways: कागजों में दौड रही बसें: 157 रूटों में से 37 रूटों पर संचालन ठप, जानिए किस रूट पर बेकार पड़े परमिट

इस दिन बाजार रहेगा बंद: पूरा धारूहेड़ा इस पानी को लेकर परेशान है। इसी के चलते यह निर्णय लिया गया है। दुकानदार भी एक दिन दुकान बंद कर सहयोग करने के लिए तैयार है। सभी की सहमति से ही यह निर्णय लिया गया है। हालांकि कुछ लोग इस मुददे को राजनीति रूप देने की कोशिश कर रहे है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now