Murder News: खंडहर हवेली मेें मिला था कंपनी कर्मी का शव, तीन माह बाद हत्या का मामला दर्ज

बावल: सुनील चौहान। क्षेत्र के गांव गुजरीवास स्थित एक खंडहर हवेली में 12 जुलाई को एक कंपनी कर्मचारी का शव मिलने के मामले में कसौला थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। स्वजन ने पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। उस समय पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया था।
पुलिस ने बताया कि गांव गुजरीवास निवासी 35 वर्षीय राकेश कुमार एक कंपनी में कार्यरत थे। 11 जुलाई की रात को वह घर से गांव में आयोजित एक कुआं पूजन कार्यक्रम में गए थे। रात को घर आने के बाद वह फिर से वापस चले गए थे। अगले दिन 12 जुलाई की सुबह गांव में स्थित एक खंडहर हवेली में उसका शव मिला था। उस समय पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया था।

पांच पर लगाया आरोप: सोमवार को मृतक के पिता घीसाराम ने पांच लोगों पर उनके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। चार आरोपित गांव गुजरीवास के ही रहने वाले हैं। शिकायत में स्वजन ने आरोप लगाया है कि घटना के दिन राकेश ने आरोपितों के साथ शराब पी थी। उन्हें संदेह है कि उन्होंने ही राकेश की हत्या की है। मामले की शिकायत स्वजन ने पुलिस अधीक्षक को भी दी थी। एसपी के निर्देश के बाद कसौला थाना पुलिस ने गांव गुजरीवास निवासी कृष्ण उर्फ मोटा, सूबे सिंह, बिल्लू, राजबीर व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।