Murder in Rewari: छात्र की पीट पीट कर हत्या, बुझ गया चिराग ?

MURDER

Murder in Rewari : हरियाणा के रेवाड़ी शहर में दोस्तों ने कहासुनी को लेकर दोस्त की पीट पीट कर (Murder in Rewari)  हत्या कर दी। परिजनों ने चार दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर ​जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला भजन का बाग निवासी पिता यशपाल कुमार ने बताया कि बुधवार देर रात सन्नी नाम का युवक लोकेश को अपने साथ लेकर गया था। लोकेश अपनी स्कूटी लेकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा।

LIKESH REWARI

परिजनों ने बताया कि उसके बेटे के सिर और शरीर काफी चोट मारी गई। परिजनों ने बताया कि एक हफ्ते पहले लोकेश का झगड़ा हुआ था। इसलिए दोस्तो ने उसे घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी है।

 

बुझ गया चिराग: लोकेश ने इस साल 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी। वह 2 बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में हैं। सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ट्रॉमा सेंटर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनो को सोंप दिया है।