Rewari Newss: रेवाड़ी जिले के गांव बिहारीपुर की बणी (जंगल) में एक युवती के शव का खुलासा हो गया है। युवती की हत्या उसके सहकर्मी कार में गला दबाकर की है। हत्या करने का कारण पैसे को लेन देन बताश जा रहा है।कृषि विश्वविद्यालय जींद के विद्यार्थी ने धारूहेडा कृषि फार्म का किया भ्रमण
यहां मिला था शव: रेवाडी के बेरली रोड स्थित गांव बिहारीपुर की बणी से जब ग्रामीण गुजर रहे थे तो उन्होंने एक युवती का शव देखा और इसकी सूचना तत्काल सदर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया। युवती के चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों को आवारा कुत्तों ने नोच डाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल भेज दिया था।Fire in Car: कार में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान
अपहरण कर की हत्या: युवती शादी शुदा थी। उसकी झूंझून के गांव ओजदू में सुनील कुमार से शादी हुई थी। सुनील कुमार आर्मी में तथा युवती सविता देवी रेवाडी में रहती थी। उसके सहकमी ने उसकी हत्या की है। परिजनो को कहना है भिवानी के अरूण से युवती से एक लाख रूप्ए उधार लिया हुआ था। वह पेसे नहीं दे रहा था। उसने से बुलाया तथा कार मे उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है।