रेवाडी: जिले के गांव गोकलगढ़ में मंगलवार को सिर और चेहरा को ईंट-पत्थर से कुचलकर 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। युवक का खून से लथपथ शव गावं के खडंहर मकान मेें मिला हैं। शव मिलने की सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। मृतक की शिनाख्त गोकलगढ़ निवासी 22 वर्षीय भवनेश के रूप में हुई।
ग्रामीणों के अनुसार भवनेश के पिता आदेश शर्मा ने गांव में परचून की दुकान की हुई है भवनेश भी दुकान पर ही अपने पिता के साथ रहता था मंगलवार की सुबह 9:30 बजे तक वह दुकान पर ही था । अभी हत्या करने वालों के बारे में पता नहीं लग पाया।
परिजनो ने गांव के ही एक युवक पर भवनेश की हत्या करने का संदेह जताया । अभी इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। स्वजन ने जिस युवक पर हत्या करने का संदेह जताया है , उसके साथ भवनेश का चार-पांच दिन पहले झगड़ा हुआ था। परिजनो के अनुसार इसी रंजिश में युवक ने भवनेश की हत्या की है।
Murder in rewari: गोकलगढ में युवक की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या, खंडहर मकान में मिला शव, मची अफरा तफरी
By P Chauhan
On: December 14, 2021 10:51 AM
















