Murder in Rewari: अपहृत हुई छात्रा की हत्या कर शव हाईवे पर फैंका

MURDER IN REWARI 11zon

रेवाडी: ट्यूशन से लौट रही अपहृत हुई नाबालिग छात्रा का हत्या किया हुआ शव रोहतक हाईवे पर रामगढ़ चौक के पास लहूलुहान हालत में मिला है। बदमाशों ने छात्रा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। पुलिस को शक है कि हत्या करने के बाद शव को यहां पर फेंका गया है।रेवाडी, धारूहेडा सहित पांच ब्लाकोंं के चेयरमैनो को दिलाई शपथ

मची सनसनी: छात्रा के हत्या किए हुए शव के मिलने से रेवाडी में सनसनी फैल गई । पुलिस के अनुसार मंगलवार को 15 वर्षीय रेवाडी के मोहल्ला नई आबादी की रहने वाले नाबालिक ट्यूशन पर गई थी। वहां से लौटते समय वह अपने घर नहीं पहुंची जब परिजनों ने उसकी तलाश थी तो पता चला कि कहीं उसका अपहरण हो गया है ।
Rewari News: IOC ने जिला प्रशासन को भेंट की एबूलेंस

पुलिस ने अपहरण के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि रामगढ़ चौक के निकट एक लड़की का शव पड़ा हुआ है। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर जांच की। लड़की के गर्दन पर चाकू से वार मिले हैं। मृतक रेवाड़ी की नई आबादी की छात्रा के रूप में हुई है।
Budget 2023: बजट खास है या नही, जानिए नेताओ के ब्यान

परिजनों की शिकायत पर अपहरण कर हत्या के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि छात्रा का अपहरण करने के बाद हत्या की है तथा बाद मे उसे हाईवे पर फैंका गया है।