रेवाड़ी: केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से मंगलवार को शहर के बाल भवन में सरकार की योजनाओं को दर्शाती तीन दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी लगाई गई।बस स्टैंड पर मर्डर: छात्र के हत्यारे को पनाह देने दोनो काबू
एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने किया अवलोकन
एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की महिला सशक्तिकरण, जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इत्यादि स्कीम के बारे में जानकारी दी गई।
निंबध व पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता आयोजित
इस अवसर पर पर्यावरण संबंधी विषयों पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग छात्रों ने अपने विचारों को अभिव्यक्ति व्यक्त करते हुए पर्यावरण को बचाने संबंधी व उपयोग एकल उपयोग प्लास्टिक उत्पादों का बैन से जुड़े अनेक मुद्दे उठाए।

एसडीएम होशियार सिंह ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम देश के जागरूक नागरिक बन सकते हैं व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। गीत व नाटक पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ जानकारियां भी लोगों तक पहुंचाई गई व अपील की कि नए भारत के निर्माण में सब लोग आगे आएं और देश को नए आयाम व प्रगति पर लेकर जाएं।
Rewari Crime: अलवर से हथियार बेचने आया युवक धारूहेडा में दबोचा
ये बने बिजेता
निबंध लेखन में निबंध लेखन में राज इंटरनेशनल स्कूल के पेरू जैन ने प्रथम, भारती ने दूसरा, नैतिक यादव ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार तनीषा सैनी को दिया गया। एसडीएम ने निबंध लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई देते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राजेश अरोड़ा ने प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
———-
















