Rewari: दो बच्चों की मां व 19 साल की युवती प्रेमी संग फरार-Best24news

हरियाणा: राजस्थान से आकर रेवाडी के मौहल्ले मे रह दो बच्चो की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई। दो दिन तलाश के बाद ​परिजनो में आरोपी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।

Political news: दो ग्रुपों में झडप: पटियाला में पत्थर फेंके गए और तलवारें लहराई -Best24news 

पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि उनकी पुत्रवधू वर्तमान में अपने सात वर्षीय व तीन वर्षीय बेटों के साथ शहर के एक मोहल्ला में रहती थी। 28 अप्रैल की सुबह उनकी पुत्रवधू दोनों बच्चों के साथ बिना कुछ बताए घर से चली गई। उन्होंने अपने स्तर पर तीनों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया। उन्होंने शिकायत में शाहजहांपुर निवासी एक युवक पर तीनों को अपने साथ ले जाने का शक जाहिर किया है।
कार से उतरने ही दंपति पर कातिलाना हमला… वीडियो वायरल होते ही पहुंची पुलिस-Best24news
19 वर्षीय युवती लापता:
जाटूसाना थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 वर्षीय युवती लापता हो गई। युवती के पिता ने पुलिस को शिकायत देकर एक युवक पर उनकी बेटी को अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने कहा कि उनकी बेटी 25 अप्रैल को किसी काम से घर से गई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। स्वजन ने सभी संभावित स्थानों पर तलाश भी की। शिकायत में कोसली निवासी एक युवक पर उनकी बेटी को अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है।