Railways News: Delhi- NCR से चलने वाली 20 ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखिए List

train 1

 

20 लोकल ट्रेनों को 23 मई तक रद्द किया गया

दिल्ली: रेलवे यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए आज से परेशानी बढ़ने वाली है। रेलवे ने गाजियाबाद, जींद, शकूरबस्ती और दिल्ली से आसपास के राज्यों में चलने वाली 20 लोकल ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने 23 मई तक के लिए कैंसल कर दिया हैश्रीविश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सभा धारूहेड़ा केचुनावो के लिए नामांकन 11 से

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि गाजियाबाद, जींद, शकूर बस्ती और दिल्ली से आसपास के राज्यों में चलने वाली 20 लोकल ट्रेनों को 23 मई तक रद्द किया गया है।

उन्होंने बताया कि निजामुद्दीन और सहारनपुर ट्रैक पर काम शुरू होने के चलते इन ट्रेनों को आज से रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे के इस फैसले से प्रतिदिन इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किलें झेलनी पड़ सकती है.

अधिकारियों के मुताबिक, निजामुद्दीन और सहारनपुर ट्रैक पर काम शुरू होने के चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है। अगर समय से काम पूरा नहीं हुआ तो यह ट्रेनें आगे भी रद्द रहेंगी।

रद्द ट्रेनों की सूची

दिल्ली- जींद स्पेशल 04987
जींद- दिल्ली स्पेशल 04988
दिल्ली- शामली स्पेशल 04999
शामली- नई दिल्ली स्पेशल 05000
गाजियाबाद- नई दिल्ली 04961
नई दिल्ली- गाजियाबाद 04950

MCD Dharuhera : उपचेयरमैन ग्रुप का फाईनेंस कमेटी पर कब्जा
कुरुक्षेत्र- अंबाला स्पेशल 04139
दिल्ली सराय रोहिल्ला- गढ़ी हरसरू स्पेशल 04041
फारुख नगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 04042
नई दिल्ली- शकूरबस्ती स्पेशल 04927
दिल्ली- सहारनपुर स्पेशल 04403

सहारनपुर- दिल्ली स्पेशल 04404
नई दिल्ली- कोसी कलां स्पेशल 04916
कोसी कलां- नई दिल्ली स्पेशल 04919
गाजियाबाद- नई दिल्ली स्पेशल 04953

नई दिल्ली- गाजियाबाद 04958
गाजियाबाद- दिल्ली स्पेशल 04959
दिल्ली- गाजियाबाद स्पेशल 04938
नई दिल्ली- पानीपत स्पेशल 04963
पानीपत- नई दिल्ली स्पेशल 04964