रेवाडी: सुनील चौहान। बावल औद्योगिक कसबे में कंपनी में डयूटी जा रही एक महिला श्रमिक से बाइक सवार दो युवक मोबाइल फोन छीन ले गए। महिला ने शोर मचाया, लेकिन जब तक वे निकल चुकी है। थाना कसौला पुलिस को दी शिकायत में महिला बिमला देवी ने बताया वह मूल रूप से कानपुर के गांव पानी पुरवा की रहने वाली है तथा हाईवे स्थित एक कपंनी में कार्यरत है तथा वह सुबह सुबह कंपनी में अपनी सहेली के साथ पैदल जा रही थी तथा किसी से फोन पर बात कर रही थी। जब वह मरकरी कंपनी के पास पहुंची तो बाइक सवार दो युवको ने होर्न दिया तथा उसके पास से मोबाइल ले गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर फोन छीनने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।














