कोसली: कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने दो करोड़ की लागत से गांव मोतला कलां से परखोतमपुर तक बनने वाले सडक़ मार्ग का शुक्रवार को शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक करोड़ 31 लाख की लागत से तैयार हुए कुमरोधा-मोतला कलां सडक़ मार्ग भी ग्रामीणों को समर्पित किया।Rewari: महेश्चरी में खुला दरबार एक मई को, इन समस्याओ का होगा समाधान
समारोह उपरांत कोसली विधायक ने कैंप कार्यालय में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश भी दिए।गांव मोतला कलां में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर अनेकों ग्राम पंचायतों, गणमान्य लोगों व ग्रामीणों की ओर से कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का फूलमालाओं, पगड़ी तथा स्मृति चिह्न के साथ जोरदार स्वागत किया।
उन्होंने करीब दो करोड़ की लागत से बनने वाले मोतला कलां-परखोतमपुर सडक़ मार्ग का शिलान्यास किया तथा पीडब्ल्युडी की ओर से एक करोड़ 31 लाख की लागत से तैयार हुए कुमरोधा-मोतला कलां सडक़ मार्ग को भी ग्रामीणों को समर्पित किया। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानकर आगे बढ़ रही है।

सरकार निरंतर विकास की नई बुलंदियों को छू रही है। आज पूरे प्रदेश में समान विकास कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को किसी भी कीमत पर थमने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोसली क्षेत्र की जनता का अपार स्नेह व समर्थन लगातार उन्हें मिलता रहा है और वे भी उनकी उम्मीदों पर पूरा खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।रेवाडी में पिस्टल के बल ज्वैलर्स शोरूम पर लूट: 50 हजार नकदी व लाखो रूपए का सोना लेकर फरार
विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। प्रमुखता के आधार पर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। यादव ने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में किसी भी अन्य क्षेत्र से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।
इस क्षेत्र को विकास की बुलंदियों तक पहुंचाने में वो अपनी पूरी ताकत लगाते आए हैं और आने वाले समय में भी और मजबूती के साथ इलाके की आवाज को बुलंद किया जाएगा। उनके एकमात्र उद्देश्य कोसली के विकास की गति को रफ्तार प्रदान करना है।
नाहड में सेवानिवृति भी दी भावभीनी विदाई
कोसली: कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने नाहड़ ब्लॉक में सुपरवाइजर श्रीमती राजबाला देवी पत्नी जसवंत सिंह की सेवानिवृत्ति पर आयोजित समारोह में भी शिरक्त कर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए आने वाले समय में समाजसेवा से जुडऩे के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान डीपीओ शालू यादव, सीडीपीओ सुमन यादव, खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह, जगफूल यादव, बिजेंद्र यादव, शिवराज चौहान प्राचार्य नाहड़, कृष्ण भारद्वाज समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कोसली विधायक ने कैंप कार्यालय में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान के भी निर्देश दिए।

Dharuhera: HSVP कर्मी की सेवानिवृति पर दी भावभीनी विदाई
ये रहे मौजूद: इस मौक बेरली मंडल अध्यक्ष सोनू यादव, जिला पार्षद सुरेंद्र माडिया, ग्राम पंचायत मोतला कलां सरपंच प्रतिनिधि राहुल यादव, परखोतमपुर सरपंच राजेश कुमार, मोतला खुर्द सरपंच जितेंद्र, राजकुमार सरपंच बालधन खुर्द, भरत सरपंच बेरली, राममेहर यादव महामंत्री, कृष्ण कुमार महामत्री, कृष्ण कुमार रंगा, भूपेंद्र रंगा, अजीत कुमार बालधन, विक्रम पूर्व सरपंच भोतवास, जसवंत नंबरदार, सतीश यादव परखोतमपुर, प्रकाश बाबू, शास्त्री कुमरोधा, एसडीओ बिजेंद्र सिंह, राजकुमार जेई समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
















