Missing News: दोस्त से मिलने गया सेक्टर छह धारूहेडा से युवक गायब

धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के सेक्टर छह से दोस्ते से मिलने गया करीब 29 वर्षीय युवक गायब हो गया। सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर छह निवासी रणजीत सिंह विष्ठ ने बताया कि वह अपने ​परिवार के साथ् रह रहा है। उसका करीब 29 वर्षीय बेटे विजय विष्ठ 15 जुलाई को किसी दोस्त से मिलने की बात कहते हुए घर से निकला था। जब वह देर शाम तक वापस नही लौटा तो उसके मोबाइल पर संपर्क किया। लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।