धारूहेडा: कस्बे के एक राजकीय स्कूल में गई 12वीं की छात्रा अचानक गायब हो गई। छात्रा के गायब होने से गांव मे सनसनी फैल गई। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।EV Charging Station at NH 48 : हाईवे पर खुले इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, यहां देखिए लिस्ट
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत मे एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी करीब साढे 17 साल की बेटी राजकीय स्कूल आकेडा में 12 कक्षा में पढती है। वह रोजाना की तरह घर से स्कूल गई थी।
Khatu Shyam: बाबा खाटूश्याम का लक्खी मेला 22 से, इस दिन बंद रहेगे मंदिर के कपाट
जब वह शाम घर नही लोटी तो परिजनो ने अपने स्तर पर ढूढने का प्रयास किया, लेकिन सुराग नही लगा। छात्रा के अचानक गायब होने से गावं मे सनसनी फैल गई है।

















