Missing : रेवाडी से बसचालक सहित दो गायब, मची अफरा तफरी

 

रेवाडी: सुनील चौहान। जिले में अलग-अलग जगहों से एक स्कूल बस चालक सहित दो लोग लापता हो गए। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव सहारनवास निवासी उर्मिला देवी ने बताया कि उनका बेटा एक निजी स्कूल की बस चलाता है। 26 जुलाई की सुबह वह घर से स्कूल के लिए गया था। शाम तक वापस नहीं लौटा तो स्कूल में पता किया। स्कूल में पता लगा कि वह बस लेकर जा चुका है। स्कूल बस नारनौल रोड स्थित एक होटल की पार्किंग में खड़ी मिली है। उनकी मोटरसाइकिल भी हरि नगर के अंडरपास के निकट पड़ी मिली है। शाम को पुलिस को शिकायत दी।

रामपुरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर धारूहेड़ा के आदर्श नगर निवासी मंजू देवी ने कहा है कि उनके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह करीब दस दिन पहले घर से गए थे, लेकिन वापस नही लौटे। उन्होंने सभी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।