कोसली: पुलिस को दी शिकायत में मेरठ के गांव मैल निवासी जूली ने कहा कि वह साल्हावास रोड पर किराये के मकान में रहते हैं। उनके पति मनीष ने साल्हावास रोड पर फर्नीचर की दुकान की हुई है। 21 दिसंबर की शाम को उनके पति ट्रेन से रेवाड़ी जाने की कह कर घर से गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। वापस नहीं लौटने पर स्वजन ने तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया। उन्होंने बुधवार को मामले की शिकायत पुलिस को दी। कोसली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दुकानदार की तलाश शुरू की है।
पेड़ से टकराई कार, एक की मौत दूसरा घायल
कोसली: पुलिस ने बताया कि गांव तुंबाहेड़ी निवासी ओमबीर व गांव जखाला की ढाणी निवासी मनोज आइ-20 कार में सवार होकर जा रहे थे। गांव मलेशियावास के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही सेंट्रो कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चालक कार से संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसे में ओमबीर और मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को पीसीआर से अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने ओमबीर को मृत घोषित कर दिया। कोसली थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया और मामला दर्ज कर लिया।
बदमाशों के हौसले बुलंद: सरेआम हथियारों से लैस बदमाशो ने किया हमला
किसान पर कातिलाना हमला:
कोसली: पुलिस को दी शिकायत में गांव बव्वा निवासी वेदप्रकाश ने कहा कि 11 दिसंबर को वह अपने खेत में मोटर चलाने के लिए गए थे। वह मोटर चला कर वापस आए तो किसी ने उनका पानी का पाइप खोल दिया। वह पाइप ठीक कर रहे थे, इसी दौरान गांव निवासी पंकज, लालाराम, रामकिशन व हरकेश वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के कारण वह बेहोश हो गए। उनके स्वजन को मारपीट के बारे में पता लगा तो खेत में पहुंचे और अस्पताल में पहुंचाया। वेदप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बदमाशों के हौसले बुलंद: KMP पर ट्रांसपोर्टर से मारपीट कर 45 हजार रूपए छीने