हरियाणा: मांगो को लेकर हरियाणा अतिथि अध्यापक संघर्ष समिति जिला रेवाड़ी ने प्रधान नरेश यादव के नेतृत्व में मांग पत्र रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव को सौपा। सबसे अहम बात यह है पत्र को खून से लिखा गया।Haryana News: भाजपा की भावी रणनीति, सरल एप से बूथ और पन्ना प्रमुख तक फटाफट पहुंचाएगी संदेश
प्रधान नरेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अतिथि अध्यापकों को एक कलम से नियमित करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के 9 साल का समय बीतने के बाद भी सरकार ने अपने इस वादे को पूरा नहीं किया है।
अतिथि अध्यापकों को स्कूलों में अपनी सेवाएं देते हुए डेढ साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन आज भी इनका वेतन नियमित अध्यापकों से एक तिहाई ही है। बहुत से अतिथि अध्यापक तो बगैर किसी आर्थिक लाभ के सेवानिवृत्त हो गए और कई असमय मृत्यु को प्राप्त हो गए।
Haryana: दो छात्राओ को हुआ प्यार, छोड दिया घर बार, शादी की तैयारी
आज भी अतिथि अध्यापक आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने बच्चों की शादी को लेकर चिंतित रहते हैं। प्रधान ने बताया कि सरकार समय रहते हमारी नियमित करने की मांग को पूरा करे, अन्यथा हमें मजबूरन विधानसभा का घेराव करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
ये रहे मौजूद: ज्ञापन देने वालों में नरेश यादव के अलावा कौशल वशिष्ठ, राजेश भाडावास, मोहन शास्त्री, राम सिंह, कैलाश चंद, ईश्वर सिंह, भरत सिंह, रंजीत सिंह, कृष्ण कुमार, सविता सैनी, जोगिंदर सिंह, राजेश कुमार, रोहतास, बृजेश कंवर, लक्ष्मी यादव व श्याम लाल सहित अन्य मौजूद रहे।