शहीद राइफलमैन बिजेंद्र सिंह के परिवार को राष्ट्रीय समर समारक पर किया सम्मानित

BW0606DH01 11zon

रेवाडी: जिला रेवाडी के गांव नीमोठ के रहने वाले शहीद राईफलमैन बिजेद्र सिंह यादव के परिवार को आसाम राईफल के कर्नल अमित बेदी की ओर दिल्ली के इंडिया गेट पर उनकी पत्नी सुशीला देवी को राष्ट्रीय समर समारक पर स्मृति चिंह देकरअवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उसकी बेटी डाक्टर रीतू यादव व बेटा नवीन यादव भी साथ रहे।

 

BIJENDEER 2 11zon 1
रेवाडी: शहीद बिजेंद्र सिंह की पत्नी सुशील यादव को सम्मानित करते हुए कर्नल अमित बेदी

बता दे कि आसाम राईफल की की ओर से सेना मे सर्वोच्य बलिदान केे लिए रीट्रीट समारोह किया जाता है तथा वहां पर उसके वीरगाथा का गुणगान किया जाता है। शहीद बिजेंद्र सिंह उग्रवाद प्रभावित इलाके मे 10 जुलाई 2005 को आतंकवादी मुठभेड घायल हो गए थे। 20 जुलाई को देश सेवा मे वे शहीद हो गए थे।Rail Accident: LIC क्लेम के लिए नही पडेगा भटकना, मदद के जारी की ईमेल व नंबर

BIJEBDER 3

दो दिन बाद गांव नीमोठ मे सैनिक सम्मान के साथ उनका दाहस्ंकार किया गया था। बिजेद्र सिंह यादव अपनी पीछे एक बेटा, बेटी व पत्नी छोड गए थे। शहीद बिजेद्र सिंह के भाई सुरेद्र सिंह ने बताया कि उसे बडा गर्व है  कि उसके छोटे भाई ने देश सेवा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।