Rewari News, Best24News: रेवाडी के विजय नगर के बाबूलाल और उनकी पत्नी निर्मला यादव ने कन्या को लक्ष्मी और गौ माता को संरक्षण देने की नई मिसाल कायम की है। इस दंपत्ति ने अपने इंजीनियर पुत्र यशु का विवाह गांव पहाड़ी निवासी अशोक कुमार की एमएसई पास पुत्री निकिता से महज एक रूपए के शगुन पर किया है।धारूहेडा की युुवती , रेवाडी के युवक संग फरार
गौशाला मे दान देकर बनाई मिशाल: बिना दहेज शादी करने वाले लोग तो आजकल बहुत मिल जाएंगें। लेकिन गौशाला में 1 लाख रुपये दान देकर गौमाता के लिए दिए गए दान करके समाज को नया संदेश देना एक बहुत बडी मिशाल है । गांव पहाड़ी से आई पुत्रवधु का परिवार ने बेटी मानकर स्वागत किया। इस शादी की पूरे गांव ही नही शहर में भी चर्चा बनी हुई है।
नई पहल: उन्होंने तीन गायों और उनके संरक्षण के लिए अलग-अलग समितियों को एक लाख एक हजार रुपये का दान दिया है। भारतीय गो रक्षक दल के प्रधान प्रदीप डागर, गौ संरक्षण दल बावल एवं रेवाड़ी की रामतलाई उपचार शाला ने इस पहल का स्वागत किया है।Murder in Rewari: धारूहेडा के टाउन पार्क में मर्डर, मृतक की नही हुई शिनाख्त
यशु के पिता स्वयं पूर्व नौसैनिक हैं और इन दिनों मर्चेंट नेवी से जुड़े हुए हैं। (Rewari) उनका मानना है कि जब लड़की स्वयं लक्ष्मी का रूप है तो दहेज लेकर बेटी को बोझ क्यों माना जाए। दहेज के पैसों को यदि गौ माता की सेवा में लगाया जाए तो कन्यादान और गोदान दोनों का पुण्य प्राप्त होगा।