मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Marathon in Rewari: माइल्ज टू एजुकेट संस्था की ओर से मैराथन 1 को, विजेताओ को मिलेगा इतना नकद ईनाम

On: November 7, 2024 11:25 AM
Follow Us:

Marathon in Rewari: दौड लगाने वाले युवको के लिए ईनाम जितने का सुनहरा मौका है। माइल्ज टू एजुकेट संस्था की ओर से एक दिसंबर को गढ़ी बोलनी रोड पर हाफ Marathon  से मनचंदा सोसाइटी के पास आयोजित की जाएगी। Marathon में 5 कि.मी., 10.5 कि.मी. और 21 कि.मी. की दौड होगी। 21 कि.मी में ​टोपर प्रथम को 31000, दूसरे को 21000 और तीसरे को 11000 रुपये नकद दिया जाएगा।

संस्था के सचिव डॉ. अरुण गुप्ता ने बताया कि संस्था के द्वारा 80 से अधिक बच्चे रेवाड़ी के विभिन्न स्कूलों एवं कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे है जिसका सारा खर्चा यह संस्था उठाती है  संस्था के प्रधान सचिन शर्मा ने बताया कि माइल्ज़ टू एजुकेट संस्था रेवाड़ी के उन गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई का सारा खर्चा उठाती है जो गरीबी के कारण पढ़ नहीं पाते है। Marathon in Rewari

यह भी पढ़ें  Haryana crime: गुरुग्राम में किडनेप से सनसनी, रिमांड में खुलेगा राज

 

संस्था के उपप्रधान अनिल ठकराल ने बताया कि यह Marathon क्रमशः 5 कि.मी., 10.5 कि.मी. और 21 कि.मी. की होगी। पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 21 कि.मी में क्रमशः 31000, 21000 और 11000 रुपये पुरस्कार मिलेगा।Marathon in Rewari

इतना ही नहीं, 10.5 कि.मी.Marathon में क्रमशः 21000, 11000 और 5100 रुपये की राशि पुरस्कार में दी जाएगी। संस्था के सदस्य अनिरुद्ध सचदेवा और कोषाध्यक्ष परमप्रीत कालरा ने रेवाड़ी वासियों से अपील की है कि वे आगे आए और अपना और अपने नज़दीकी लोगों का रजिस्ट्रेशन इस मेरॉथान में करवायेंMarathon in Rewari

यह भी पढ़ें  Rewari: किसान के खाते से 1.97 लाख गायब

 

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now