टीम चिरंजीव राव ने मंकर संक्राति के मौके पर खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर कर रहे व जरूरतमंदों में कंबल वितरित किए।
रेवाडी। ठिठुरा देने वाली ठंड में लोगों को ठंड से बचाने के लिए विधायक चिरंजीव राव ने कदम आगे बढाते हुए मंकर संक्राति के मौके पर कंबल बंटवाए हैं।
Accident: केंटर व क्रेटा में भिंडत: हादसे में पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत, चालक सहित तीन घायल
टीम चिरंजीव राव ने सुबह से ही शहर व गांवों में खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर कर रहे व जरूरतमंदों में कंबल वितरित किए। विधायक चिरंजीव राव ने जारी ब्यान में कहा कि भीषण ठंड में कंबलों का वितरण न सिर्फ गरीबों को राहत पंहूचाता है बल्कि ऐसे पुनीत कार्य करने से सुकून भी मिलता है। सर्दी शुरू होते ही हमारे द्वारा शहर व गांवों में जरूरतमंदों में कंबल बांटे जा रहे हैं लेकिन आज मंकर संक्राति के मौके पर हमने अलग-अलग टीमें बनाकर जगह-जगह कंबल वितरित करवाए हैं ताकि इस कडाके की ठंड से लोगों को बचाया जा सके।
Makar Sankranti : भारत विकास परिषद ने किए गर्म वस्त्र वितरित, गायो को खिलाया चारा व गुड
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि इतनी सर्दी में ठंड की मार झेल रहे गरीबों के लिए कंबल और गर्म कपडे किसी वरदान से कम नही हैं। इसलिए मेरी कार्यकर्ताओं से अपील है कि जरूरतमंदों को कंबल या गर्म कपडे इत्यादि वितरित किए जाएं। एकाएक कपा देने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं गरीबों को ठंड में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। इसलिए प्रशासन को भी आगे आना चाहिए और देखना चाहिए कि कहां पर किस को सर्दी से परेशानी हो रही है।
ओमिक्रान हुआ गंभीर: ओमीक्रोन के मामले 5400 पार, टैस्टिंग में हर तीसरा मिल रहा संक्रमित
उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्वहै कि अपने आस-पडोस के असहाय व गरीबों की मदद करें, किसी की मदद करने में जो सुकून मिलता है उसकी कल्पना भी नही की जा सकी है। मैंने और मेरी पूरी टीम ने कोरोना काल में भी हर जरूरतमंद की हर सभंव मदद की और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। मैंने देखा है कि बहूत से निजी संस्थाएं भी सर्दी में आगे आ रही हैं और जरूरतमंदों को कंबल, गर्म कपडे इत्यादि वितरित कर रही हैं इसलिए मैं उनका भी धन्यवाद करता हूं।














