Rewari: राहगिरी के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक

rahgiri 3 18.06.23 11zon

राहगिरी में शहर के लोगों ने उठाया लुत्फ, खूब झूमे बच्चे
रेवाडी: रविवार को हरियाणा उदय आउटरिच कार्यक्रम के तहत राजेश पायलेट चौक रेवाड़ी पर रेजांगला पार्क के नजदीक राहगीरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मानवी भारद्वाज ने सरस्वती वंदना से की।

उप पुलिस अधिक्षक शहर रेवाड़ी पवन कुमार की अगुवाई में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में शहर लोगों का हुजूम उमड़ा। करीब दो घंटे चले राहगीरी कार्यक्रम में पूरे समय डीएसपी पवन कुमार मौजूद रहे।

rahgiri 2 18.06.23 11zon

इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी मस्ती की। पुलिस विभाग की ओर से लोगों का मनोरंजन कर उन्हें तनाव मुक्त करने व नशा व साइबर ठगी से जागरूक करने के लिए राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

राहगीरी में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गो ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया और कालेजों की छात्राओं ने फिल्मी गीतों, हरियाणवी व पंजाबी गानों पर सामूहिक नृत्य कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।Rewari: धारूहेडा में छापेमारी, चार शराब माफिया काबू, 62 बोतल शराब जब्त

कार्यक्रम में नशा व साइबर ठगी से बचाने के लिए नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगो को जागरूक किया गया सतीश मस्तान के निर्देशन में नाटक की प्रस्तुतियां दी गई। कलाकारों ने नाटक के जरिए बताया कि नशा किस तरह युवाओं को बर्बाद कर रहा है और समाज के लिए कितना घातक होता जा रहा है।

rahgiri 1 18.06.23 11zon

नशे में युवक अपने भविष्य के साथ-साथ अपने परिवार को भी बर्बाद कर रहे है। कलाकारों ने बताया कि साइबर ठग किस तरह लोगों को अपने झांसे में लेकर मोबाइल के जरिए उनके बैंक खातों को साफ कर रहे है। कलाकारों ने ठगी होने पर बताया की मदद के लिए आप पुलिस हैल्पलाईन नं0 1930 पर काल करे या पुलिस की Website cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाए।

 

उप पुलिस अधीक्षक शहर रेवाड़ी श्री पवन कुमार ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम पुलिस और जनता में दुरी मिटाने के साथ –साथ रेवाड़ी को नशा मुक्त बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा। सभी के प्रयास से समाज को नशा मुक्त बनाया जा सकता है जिससे युवाओं के भविष्य को खराब होने से बचाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के चलते अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। डीएसपी ने जिला के युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सर्वोत्तम माध्यम है।Dharuhera: श्रद्धालुओ ने भंडारे में लिया प्रसाद

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाएगी, उतना ही बढिय़ा ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीडि़त को त्वरित सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पीडि़त व्यक्ति साइबर क्राइम की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

राहगीरी के इस कार्यक्रम मुख्य रूप से शाकुन्तलम् संगीत एवम् नट्य संस्थान से सतीश मस्तान, मंच संचालक श्री सुधीर यादव, मानवी भारद्वाज, आरएसओ रमेश कुमार वशिष्ठ, सुनील भार्गव एडवोकेट चेयरमैन सीएलजी कमेटी, धर्मबीर बाल्डोदिया, महेश साइक्लिस्ट, डॉ दुष्यंत यादव व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।