झज्जर: जिले के गांव दूबलधन स्थित बाबा टूटा हंसाली आश्रम में बदमाशों ने महंत को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश 15 हजार की नकदी के अलावा हजारों रुपए की माला भी लूट ले गए। बेरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार दूबलधन स्थित बाबा टूटा हंसाली आश्रम के महंत सत्यवान उर्फ तारानाथ बाबा आश्रम के ही एक कमरे में सोए हुए थे। रात करीब 2 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने आश्रम में धावा बोल दिया। बदमाशों के हाथों में लाठी-डंडे थे। सबसे पहले बदमाशों ने महंत की आंख खुलते ही उन्हें बंधक बनाकर उनके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और फिर पास में ही रखे एक कंबल को उनके मुंह पर डाल दिया।
उसके बाद बदमाश आश्रम के एक कमरे में दाखिल हुए, जहां महाराज की 15 हजार रुपए की नकदी के अलावा श्रद्धालुओं द्वारा दी गई हजारों रुपए की पैसों की माला अपने कब्जे में ली ओर फिर फरार हो गए। घंटों की मशक्कत के बाद बाबा तारानाथ ने खुद को हाथ-पैर खोले ओर फिर गांव व पुलिस को वारदात को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लूट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।