Loot in hiway: दिल्ली जयपुर हाईवे पर हथियार के बल पर सैनिक से नकदी व मोबाइल लूट

धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे में लूटपाट की वारदाते नही थम रही हैं एक बार फिर बदमाशों ने सहायता को झांसा देकर एक सैनिक से 27 सों रूपए नकदी, मोबाइल व अन्य कागजात छीन ले गए। पुलिस ने सैनिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में निगांनियावास निवासी राजेश ने बताया कि वह रानीखेत में आर्मी में कार्यरत है। उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते वह छुटी लेकर आया हुआ था। वह 27 जुलाई की रात अपनी पत्नी को अपने गांव से दिल्ली बेस अस्पताल लेकर कार से लेकर जा रहा था कि मसानी के पास हाईवे पर एक गडढे के चलते मेरी गाडी रूक गई। बारिश तेज होने तथा सडक पर जलभराव के चलते वह गाडी नहीं चला सका। इसी बीच वह गाडी से बाहर आया तो उसने देखा कि उसकी गाडी सीसे पर कुछ लगा हुआ था। इसी बीच काली स्कारपियो में होकर चार पांच युवक आए गए तथा एक ने पूछा कि क्या सहायता चाहिए। इसी बीच एक युवक ने उसे गर्दन से पकड लिया तथा पिस्तोल दिखाते हुए उसका पर्स व मोबाइल छीन लिया। पर्स में 2700 रूपए आधार कार्ड, आर्मी कार्ड व अन्य कागजात थे। उस समय पत्नी को अस्पताल ले गया तथा बाद मे वहां से आकर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाश्वर्नाथ सिटी स्थित फलेट में सेंघ, घरेलु सामान चोरी:
धारूहेडा: हाईवे स्थित पाश्वर्नाथ सिटी में चोरो ने घर में सेंध लगा दी तथा घरेलु सामान चोरी कर ले गए। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में विरेंद्र चौहान ने बताया कि वह मूल रूप से जयसिंह खेडा का रहने वाला है। उसे पाश्वर्नाथ सिटी में एक फलैट लिया हुआ हैं जिसके घरेलु सामान रखा हुआ हैं वह जब बुधवार को कमरे पर आय तो उसके एक कमरे का शीशा टूटा हुआ था कमरे से दो गददे, चुल्हा, कंबल व अन्य घरेलु सामान गायब मिला। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।