अमृत कलश के साथ रेवाड़ी से हुए रवाना, डीसी से दिखाई हरी झंडी

Amrit Kalash

देश की मिट्टी से दिल्ली में होगा ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण
रेवाड़ी: मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत 30 व 31 अक्टूबर को कर्तव्य पथ इंडिया गेट नई दिल्ली में अमृत कलश यात्रा और अमृत महोत्सव का समापन समारोह आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे।रेवाड़ी पुलिस ने मारी रैड, 133 किलोग्राम अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद

रविवार को डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन व एडीसी एवं नोडल अधिकारी स्वप्निल रविंद्र पाटिल की देखरेख में अमृत कलश सम्मानपूर्वक रेवाड़ी से गुरुग्राम होते हुए दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए रवाना किए गए।

 

DC RAHUL HUDA बीडीपीओ अमन कुमार ने जिला से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के संयुक्त रूप से जनप्रतिनिधियों को अमृत कलश के साथ वाहनों में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।Haryana: रेवाड़ी की सडकों पर खर्च होंगे 11 करोड 40 लाख, यहा देखिए गांवों कीं लिस्ट

इस दौरान जन प्रतिनिधियों में देशभक्ति का भाव व पूरा जोश और उत्साह देखने को मिला। जनप्रतिनिधि वाहनों में अमृत कलश के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए रेवाड़ी से रवाना हुए। सोमवार 30 अक्टूबर व मंगलवार 31 अक्टूबर को दिल्ली के कर्तव्य पथ-इंडिया गेट पर पर मेरी माटी-मेरा अभियान के तहत राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।रेवाड़ी पुलिस ने मारी रैड, 133 किलोग्राम अवैध विस्फोटक पटाखे बरामद

राष्ट्रीय कार्यक्रम के अवसर पर अमृत कलश की पवित्र मिट्टी से दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण होगा। साथ ही मेरा युवा भारत अभियान का शुभारंभ, अमृत महोत्सव स्मारक निर्माण, लाइट एंड साउंड शो, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अमृत अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan