हरियाणा: रेवाड़ी में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) की टीम को एक बडी सफलता हासिल की है। लंबे समय से एनसीआर में बाइक चोरी कर रह गिरोह सरगना को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की गई 15 बाइकें बरामद की गई है।Rewari: करोडों की जमीन दी, फिर भी नही हुआ उजियारा
आरोपी की पहचान भरतपुर जिला सिकरी थाना एरिया के गांव फूटांकी का रहने वाला दिलबाग उर्फ बागी के रूपए में हुई है। चोरी की बाइकें रेवाड़ी, गुरुग्राम, महेन्द्रगढ़ के अलावा दिल्ली से चोरी की गई थी। चोरी की बाइकें राजस्थान के भरतपुर जिले में शराब के अवैध कारोबार में यूज होती थी।
चोरी की 15 बाइक बरामद
डीएसपी संजीव बल्हारा ने बताया CIA-1 के इंस्पेक्टर सुमेर सिंह की टीम ने उसे 5 सितंबर को रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना एरिया में बाइक चोरी की एक वारदात में गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर 15 बाइकें बरामद हुई।श्रमिक के खाते में आए 200 करोड, यूपी पुलिस ने मारी रैड
राजस्थान में कई मामले दर्ज: आरोपी दिलबाग पर भरतपुर में पहले भी एक्साइज एक्ट और चोरी के मामले दर्ज है। दिलबाग और उसके साथी ऐसे जगह को चुनते थे, जहां पर लोगों का आवागमन बहुत कम और मौका मिलते ही बाइक चोरी कर ले जाते थे। इस गिरोह तीन युवक जुडे हुए है।