मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाडी में खुलने लेगी भ्रष्टाचार की परते, सरपंच पति को लिया रिमाड पर

On: January 29, 2024 7:03 AM
Follow Us:

छह पंचायतो की चल रही है जांच, नेताओं के आशीर्वाद से बचा रहा प्रशासन

Best24News, Rewari: पंचायत फंड को लेकर गोलमाल करने को लेकर अब धीरे धीरे भष्टाचार की परते खुलने लगी है। दो साल बाद एक ओर सरपंच पति को रिमांड पर लिया गया है। लागो ने बताया कि रेवाडी में जिले मे कई पंचायत आरटीआई  (RTI) का जबाब तक नहीं देते है। अधिकारियो की मिली भगत से ऐसा हो रहा है।       Haryana: गौसेवा के लिए युवाओं को आगे आना होगा: पूर्णमल

SCAM

जानिए क्या है मामला: ग्राम पंचायत लौधाणा को 52 लाख 60 हजार रुपये की आर्थिक हानि पहुंचाई गई है। जिसमें पिंकी देवी सरपंच, ग्राम पंचायत लौधाणा व उसके पति नवल सिंह, विनोद कुमार सरपंच ग्राम पंचायत संगवाङी, ग्राम सचिव संजय कुमार, ग्राम सचिव अजय कुमार तथा बैंक कर्मचारी एवं यश इन्ङस्ट्रीज रेवाड़ी, जैन हार्डवेयर रेवाङी, जैन पाईप स्टोर रेवाङी, तन्मय इंजीनियरिंग, भिवाङी सोलर वे मार्केटिंग इंडिया लि. रेवाड़ी आदि फर्मों ने मिलीभगत करके ग्राम पंचायत लौधाणा को 52 लाख 60 हजार रुपये की वित्तीय हानि पहुंचाई हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में इन बड़े प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किए कई बड़े ऐलान

PP Gahri Bolni 28.01.24

2022 में हुआ मामला दर्ज: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला में मामला दर्ज कhttps://best24news.com/र मामले में पूर्व महिला सरपंच को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने शनिवार को पूर्व महिला सरपंच के पति नवल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।Rewari: लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा में लोधाना का पूर्व सरपंच पति गिरफ्तार

मिली भगत से घोटाले दबाए: रेवाडी में यह कोइ पहली पंचायत नही है कि ऐसे घोटाले हुए हो। बस पर्क इतना है जिन पंचायतो पर राजनेतिक व ग्राम सचिव का आशीर्वद है वे पंचायते इस तरह के घोटाले में सामने नही आ रही है। लागो ने बताया कि रेवाडी में जिले मे कई पंचायत आरटीआई का जबाब तक नहीं देते है। अधिकारियो की मिली भगत से ऐसा हो रहा है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: पेयजल मांग पूरी करने को हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, ट्रीटेड वेस्ट वाटर से होगा संसाधनों का बेहतर उपयोग

6 पंचायत पर टिकी निगाहे: रेवाडी छह पंचयात ओर ऐसी है जिसकी जांच चल रही है। अगर समय पर तथा निष्पक्ष जांच की जाती है ये घोटाला करने वाले भी काबू किए जा सकते है। लेकिन बताया जा रहा है राजनीति के दबाब के चलते इसको बचाया जा रहा है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now