छह पंचायतो की चल रही है जांच, नेताओं के आशीर्वाद से बचा रहा प्रशासन
Best24News, Rewari: पंचायत फंड को लेकर गोलमाल करने को लेकर अब धीरे धीरे भष्टाचार की परते खुलने लगी है। दो साल बाद एक ओर सरपंच पति को रिमांड पर लिया गया है। लागो ने बताया कि रेवाडी में जिले मे कई पंचायत आरटीआई (RTI) का जबाब तक नहीं देते है। अधिकारियो की मिली भगत से ऐसा हो रहा है। Haryana: गौसेवा के लिए युवाओं को आगे आना होगा: पूर्णमल
जानिए क्या है मामला: ग्राम पंचायत लौधाणा को 52 लाख 60 हजार रुपये की आर्थिक हानि पहुंचाई गई है। जिसमें पिंकी देवी सरपंच, ग्राम पंचायत लौधाणा व उसके पति नवल सिंह, विनोद कुमार सरपंच ग्राम पंचायत संगवाङी, ग्राम सचिव संजय कुमार, ग्राम सचिव अजय कुमार तथा बैंक कर्मचारी एवं यश इन्ङस्ट्रीज रेवाड़ी, जैन हार्डवेयर रेवाङी, जैन पाईप स्टोर रेवाङी, तन्मय इंजीनियरिंग, भिवाङी सोलर वे मार्केटिंग इंडिया लि. रेवाड़ी आदि फर्मों ने मिलीभगत करके ग्राम पंचायत लौधाणा को 52 लाख 60 हजार रुपये की वित्तीय हानि पहुंचाई हैं।
2022 में हुआ मामला दर्ज: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला में मामला दर्ज कhttps://best24news.com/र मामले में पूर्व महिला सरपंच को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने शनिवार को पूर्व महिला सरपंच के पति नवल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।Rewari: लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा में लोधाना का पूर्व सरपंच पति गिरफ्तार
मिली भगत से घोटाले दबाए: रेवाडी में यह कोइ पहली पंचायत नही है कि ऐसे घोटाले हुए हो। बस पर्क इतना है जिन पंचायतो पर राजनेतिक व ग्राम सचिव का आशीर्वद है वे पंचायते इस तरह के घोटाले में सामने नही आ रही है। लागो ने बताया कि रेवाडी में जिले मे कई पंचायत आरटीआई का जबाब तक नहीं देते है। अधिकारियो की मिली भगत से ऐसा हो रहा है।
6 पंचायत पर टिकी निगाहे: रेवाडी छह पंचयात ओर ऐसी है जिसकी जांच चल रही है। अगर समय पर तथा निष्पक्ष जांच की जाती है ये घोटाला करने वाले भी काबू किए जा सकते है। लेकिन बताया जा रहा है राजनीति के दबाब के चलते इसको बचाया जा रहा है।