Rewari News: महेश्वरी में कन्या जन्म पर कुआ पूजन व प्रतिभोज आयोजित

BREAKING NEWS

धारूहेडा: गांव महेश्वरी निवासी मनोज के घर कन्या के जन्म की खुशी पर  (Kua Poojan) कुआं पूजन और (Pratibhoj organized)  प्रीतिभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में गांव के गणमान्य लोगों ने भाग लिया और परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह निसंदेह बेटी बचाने की तरफ सार्थक मुहिम है।

NH48 Accident: रोडवेज ने मारी कार को टक्कर, दो की हालत गंभीर-Best24News

गांव निवासी मनोज कुमार की पत्नी प्रीति ने पहली देवी के रूप में कन्या को जन्म दिया। इसकी खुशी में परिवार के लोगों ने लड़के के जन्म पर निभाई जाने वाली परंपरा को निभाते हुए कन्या जन्म पर कुआं पूजन के साथ प्रीतिभोज का आयोजन किया। इस अवसर पर नवजात के दादा राजेंद्र व समुन्दर ने कहा कि आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। ।

Rewari News: पर्यावरण बचाने के लिए दिलाया संंकल्प -Best24news
दादी राममुखी व रामगिरी ने कहा कि पोती के जन्म पर वह बेहद खुश है। लड़की के ताऊ प्रवीन व अजय ठाकरान ने कहा कि उनके गांव में कन्या जन्म पर उन्होंने ही पहली बार कुआं पूजन किया है। इस मौके पर सरपंच जोंगेद्र सिंह, रणधीर, महेंद्र, जगदीश, करण सिंह, रोहताश, राकेश, अतुल, मंजीत व रवि ने आशीर्वाद​ दिया।