क्षत्रिय युवक संघ संस्थापक पूज्य तन सिंह जैसे भामाशाह विरले ही पैदा होते है

IMG 20240109 WA0183

तन सिँह जन्मशताब्दी समारोह का दिया निमंत्रण

हरियाणा: पूज्य तन सिंह एक भारतीय राजनेता, व लेखक थे। वे दो बार सांसद और दो बार राजस्थान विधानसभा से सदस्य रह चुके थे उन्होंने श्री क्षत्रिय युवक संघ नामक संस्था की स्थापना की जो राजपूत समाज के बालक-बालिकाओं में संस्कार निर्माण का कार्य करती हैं।उनका जन्म बाड़मेर मे 1924 मे हुआ जिसके चलते हुए अब 2024 मे तन सिँह का जन्म शताब्दी दिवस समारोह के रूप मे 28 जनवरी को दिल्ली मे मनाया जा रहा हैँ।Rewari: मोनू दलाल ने की सीए परीक्षा उर्तीण

इसी समारोह के निमंत्रण की यात्रा को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिव्या कुमारी ने तिलक करके दिल्ली के लिए रवाना किया जो भारत के कई राज्यों से हो कर दिल्ली मे जाएगी। सोमवार को तन सिँह निमंत्रण यात्रा भिवानी होते हुए रोहतक झज्जर से गुरुग्राम की पटोदी विधानसभा के चर्चित गांव जाटोली मे सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक पर पहुंची।Bajaj chetak ने बाजार में उतारे दो EV, जानिए कीमत व ख़ास फीचर

जहा पर राजपूत सहित सम्पूर्ण ग्रामवासियो ने यात्रा का फूल मालाओ से स्वागत कर पूज्य तन सिँह के चित्र पर तिलक कर उनको पुष्प अर्पित कर उनको स्मरण किया।

इस अवसर पर उनके वंशज रेवत सिँह धीरा व महेंद्र सिँह तारातरा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए यात्रा का जन्म शताब्दी समारोह का निमत्रण दिया। इस मोके क्षत्रिय समाज से मुख्य रूप से श्रीपाल चौहान, जिला पार्सद यशपाल फरीदपुर,योगिन्द्र चौहान, मास्टर सुरेन्द्र चौहान, रवि चौहान,कप्तान जनक चौहान, वीरेंद्र नंबरदार, महेश चौहान,हरीश चौहान, भगवान चौहान, यशपाल चौहान,मास्टर सुभाष चौहान आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।