कोसली: कोसली स्थित आर. पी. एस. स्कूल में छात्रों ने रैली निकालकर भ्रष्टाचार रोकने की पहल की।इस अवसर पर पोस्टर और रैली के माध्यम से समाज को जागृत करने की मुहिम की शुरुआत की गई. बच्चों ने नारे लगाकर लोगों को अवगत करवाया कि आज भारत भ्रष्टाचार के मामले में 180 देशों में 79वें स्थान पर है। हमें भ्रष्टाचार को रोकना होगा । जहाँ देखते है चारों और भ्रष्टाचार फैला हुआ है । भ्रष्टाचार के कारण लोग अपने अपने मुकाम तक पहुंचने में नाकाम हो जाते हैं । इसका जीता जागता उदाहरण बेरोजगारी है। आरः पी.एस के प्रागंण में छात्रों तथा कर्मचारियो ने भ्रष्टाचार न फैलाने की शपथ ली ।
स्कूल के प्रबंधक श्री भगवान यादव ने बच्चों को नैतिक मूल्यों और आदर्शो के बारे में समझाया ।ग्रेवाल इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि दीमक की तरह भ्रष्टाचार समाज के हर कोने में अपने पांव पसार रहा है और हमें इस को जड़ से खत्म करना है तब यह समाज उज्जवल भविष्य की तरफ जा पाएगा. इस अवसर पर स्कूल चेयरपर्सन सुमन यादव ,उप प्राचार्य डा. नवीन अदलखा, मुख्य शिक्षिका डा. ममता गुप्ता, प्रीति कुमारी, कुलदीप शर्मा, सरिता शर्मा, सरोज कुमारी व स्टाफ के अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे
Kosli news: न रिश्वत ले, न रिश्वत दें, भ्रष्टाचार मिटाने की शपथ लें
By P Chauhan
On: December 10, 2021 12:18 PM













