Kidnep: धारूहेडा से नाबालिक का अपहरण, पडोसी पर जताया शक

KIDNEP

Kidnep: धारूहेडा:  कस्बे की एक सोसायटी मे रही नाबालिक गायब हो गई। परिजनों ने पडोस के ही एक युवक पर अपहरण करने का शक जाताया है। थाना सेक्टर छह धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान निवासी एक युवक ने कहा कि वह वर्तमान में परिवार के साथ धारूहेड़ा में रह रहे हैं।

 

17 नवंबर को उनकी 18 वर्षीय साली अचानक लापता हो गई। स्वजन ने पडोसी युवक पर अपहरण करने का आरोप लगया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की है।