मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Khel Mahakumbh Rewari : राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ के लिए ट्रायल शुरू, जानिए किस खेल के लिए कहां होगा ट्रायल

On: June 8, 2024 1:25 PM
Follow Us:

Khel Mahakumbh Rewari :  हरियाणा खेल विभाग की ओर से राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ (पुरुष व महिला) ओपन कैटेगरी में 24 खेल प्रतियोगिता कराने जा रही है। जिला स्तर पर खिलाड़ियों का ट्रायल 8 से 10 जून तक होंगे।

खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मदन पाल ने बताया कि ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को सुबह 7 बजे तय स्थान पर आना होगा। खिलाड़ियों को अलग-अलग तिथि व स्थान अनुसार अपने साथ आधार कार्ड, फोटो व रिहायशी प्रमाण पत्र की कॉपी लेकर आना होगा। गा।

तीरंदाजी का ट्रायल भारतीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नांगल मुंदी में 9 जून के सुबह 7 बजे, (Khel Mahakumbh Rewari)एथलेटिक का राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में 10 जून को सुबह 6 बजे, बैडमिंटन का सामुदायिक भवन, मॉडल टाउन रेवाड़ी में 8 जून को सुबह 7 बजे

यह भी पढ़ें  नशे में धुत बदमाश ने रखा था रेलवे लाईन पर गार्डर, जानिए कौन था आरोपी और क्यो रखा था रेलवे लाईन पर

 

 

मुक्केबाजी का एमजे अग्रसेन स्कूल रेवाड़ी में 10 जून को सुबह 7 बजे, बास्केटबाॅल का राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में 8 जून सुबह 7 बजे, साइकिलिंग का राव तुलाराम स्टेडियम में 8 जून को सुबह 7 बजे, कयाकिंग और कैनोइंग का राव तुलाराम स्टेडियम में 8 जून को सुबह 7 बजे, फैंसिंग का राव तुलाराम स्टेडियम में 10 जून को सुबह 7 बजे,

 

SPORTS SAMAN

फुटबॉल का राव तुलाराम स्टेडियम में 10 जून को सुबह 7 बजे, जिम्नास्टिक का (Khel Mahakumbh Rewari) राव तुलाराम स्टेडियम में 10 जून को सुबह 7 बजे, हॉकी का खेल स्टेडियम, कंवाली में 10 जून को सुबह 7 बजे, जूडो का राव तुलाराम स्टेडियम में 8 जून को सुबह 7 बजे, कबड्डी (एनएस) का राव तुलाराम स्टेडियम में 10 जून को सुबह 7 बजे, रोविंग का राव तुलाराम स्टेडियम में 8 जून सुबह 7 बजे ट्रायल होगा।

यह भी पढ़ें  Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री ने पेश किया 1 लाख करोड़ रुपये का बजट, आयुष्मान योजना के लिए आवंटित किए इतने रुपये

 टेनिस का राव तुलाराम स्टेडियम में 8 जून को सुबह 7 बजे, शूटिंग का राव शूटिंग अकादमी रेवाड़ी में 8 जून को सुबह 7 बजे, तैराकी का केसरी स्विमिंग पूल रोहड़ाई में 8 जून को सुबह 7 बजे, टेबल टेनिस का सामुदायिक केंद्र आनंद नगर रेवाड़ी में 10 जून को 7 बजे,

कुश्ती का खेल स्टेडियम बावल में 10 जून को सुबह 7 बजे, वेट लिफ्टिंग का जीएलएच स्कूल रेवाड़ी में 10 जून सुबह 7 बजे, वाॅलीबाॅल का राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में 10 जून सुबह 7 बजे, हैंडबॉल का राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में 10 जून सुबह 7 बजे, ताइक्वांडो का स्वरांजलि स्कूल रेवाड़ी में 9 जून को सुबह 7 बजे और क्रिकेट का साई क्रिकेट अकादमी महेन्द्रगढ़ रोड रेवाड़ी में 9 जून को सुबह 7 बजे ट्रायल होगा।

यह भी पढ़ें  Currency Note Latest News:आपके पास भी हैं 200 व 500 के नोट तो जान लें RBI का नया नियम, सरकार ने जारी की गाइडलाइन!

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now