Haryana: यूपी के लखनउ में आयोजित 41 वीं राष्ट्रीय ताइक्वाडों प्रतियोगिता में खरखडा की दो छात्राओ ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए कास्य पदक जीत कर कालेज का काम नाम रोशन किया।
कालेज प्राचार्य डा अर्चना सूटा ने बताया कि लखनउ में 28 से 30 तक चार दिवसीय ताईक्वाडों प्रतियोगिता आयोजित की गइ थी।
कालेज की बीए प्रथम की छात्रा नेहा व ज्योति ने कास्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। कालेज पहुचंने पर उनका स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।