IGU Rewari : गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। नंदरामपुरबास की बेटी सीनम ने (IGU Rewari) आईजीयू विश्वविद्यालय में बीए फाईनल में 88 फीसदी मार्क लेकर टॉपर बनी है।
उनको बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। देशराज पंच ने बताया कि उसकी बेटी सीनम (Ateli College ) अटेली महिला कॉलेज में पढती है।
उसने 88 फीसदी अंक लेकर बीए में यूनिवसीटी टॉपर बनी है। उनकों बडा गर्व है कि बिना किसी टयूशन के इतने अंक लेकर माता पिता का नाम रोशन किया है।