Kawad Yatra Strict due to Covid: कावड़ मेला-2021 स्थगित: इस बार नहीं सुनाई देंगे बम बम के जयकारे

रेवाडी: सुनील चौहान। पूरे देश में कोविड-19 महामारी के संक्रमण का खतरा अभी टला नही हैं। भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी कोविड-19 महामारी के संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए व्यापक स्तर पर कदम उठा रही हैं। कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की संभावना को मद्देजनर रखते हुए इस बार भी उत्तराखंड सरकार द्वारा सावन के पवित्र माह में होने वाले कावड़ मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को कावड़ लेने जाने व मेले के आयोजन स्थल पर पहुंचने की अनुमति नही है। यदि कोई व्यक्ति कावड़ लेने के लिये उत्तराखंड में प्रवेश करेगा तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी और उन्हें क्वारनटाइन भी कर दिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने रेवाड़ी जिला वासियों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति कावड़ लेने व कावड़ मेले में शामिल होने के लिए उत्तराखंड ना जाये। आदेशों की उल्लंघना करके कावड़ मेला में जाने वाले यात्रियों पर रेवाड़ी पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी। सरकारी आदेशों की उल्लंघना करने वालों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की भी जाएगी। अतः रेवाड़ी पुलिस द्वारा लोगों को कावड़ यात्रा ना करने और घर पर ही रहने की सलाह दी जाती है। आप सभी से यह भी निवेदन है कि इस साल कावड़ यात्रा ना करें तथा महामारी के इस दौर में प्रशासन का सहयोग करें ताकि कोविड के संक्रमण को बढने से रोका जा सके।