काठूवास टोल प्लाजा शुरू: टोल फ्री करने की मांग को लेकर आस पास के ग्रामीण उतरे सडको पर

Best24News, Haryana: रेवाड़ी-नारनौल-जैसलमेर राष्ट्रीय मार्ग स्थित कुंड के पास राजस्थान बार्डर पर बनाया गया टोल प्लाजा विरोध के बीच बुधवार को शुरू कर दिया गया। वहीं काठूवास के साथ लगते राजस्थान, अटेली व कुंड क्षेत्र के अनेक गांवों के लोग अपने वाहनों का टोल फ्री करने की मांग को लेकर लगातार दूसरे दिन सड़क पर उतरे।

 

टोल प्रबंधन व राजस्थान प्रशासन के बीच कई दौर की बातचीत हुई, जिसमें टोल प्रबंधन ने 10 दिन का समय मांगा और प्लाजा के दो बूथ 10 व 11 का फास्टेग सिस्टम बंद कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर 20 किलोमीटर एरिया के वाहनों का टोल मुक्त नहीं किया तो ग्रामीण कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे।

 

रेवाड़ी-नारनौल नेशनल हाइवे पर गांव काठूवास के पास बनाए टोल प्लाजा द्वारा आसपास गांव पाड़ला, मनेठी, माजरा, चीताडूंगरा, बासदूदा, हुड़िया, जैतपुर, काठूवास, कुंड, खोल, बजाड़, चंदपुरा गांव के लोगों के वाहनों पर टोल टैक्स लगाया जा रहा है। जिसके विरोध में मंगलवार को कई गांवों को लोगों की बैठक हुई थी और जिसमें बुधवार को आगामी रणनीति के लिए बैठक बुलाई थी।

बुधवार की सुबह 8 बजे टोल प्लाजा तो शुरू कर दिया। सुबह टोल प्लाजा पर देखते ही देखते गांव काठूवास, मनेठी, पाड़ला, बजाड़, हुड़िया सहित अनेक गांवों के लोग एकत्रित हुए। टोल प्लाजा पर मौजूद जीएम से ग्रामीणों ने साथ लगते 20 गांवों के लोगों के वाहनों को टील फ्री करने की मांग की।

मौके पर राजस्थान पुलिस के डीएसपी व तहसीलदार नीमराना भी पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान जल्द निकाला जाएगा। जिससे आसपास के गांवों के लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। यदि टोल निशुल्क नहीं किया गया तो किसी भी सूरत में टोल टैक्स नहीं वसूलने दिया जाएगा।

आज फिर अधिकारियों से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल

काठूवास के सरपंच श्रीराम यादव, राजस्थान के जिला पार्षद जयप्रकाश झाबर, निवर्तमान जिला पार्षद आजाद सिंह नांधा, सरपंच श्योताज मनेठी, मास्टर विजयपाल मनेठी, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. आरसी यादव बहरोड, हुड़िया कलां से सरपंच मोहित, प्रतापुरा सरपंच अर्जुन, पुरुषोत्तम जिवेश काठूवास, मास्टर हंसराज मनेठी, लखबीर, यशपाल, अमित, राहुल मनेठी आदि ने बताया कि जीएम व अन्य अधिकारियों से कई दौर की बातचीत हुई। इस मौके पर राजस्थान नीमराना डीएसपी व नीमराना से तहसीलदार पुष्पेंन्द्र आदि मौजूद थे। जिसमें जीएम ने कहा कि 10 लोग इस समस्या के समाधान के लिए गुरुवार को मिलें।

वहीं मौके पर प्राधिकरण अधिकारियों को आपकी समस्या की मेल भेज दी गई। उन्होंने ग्रामीणों से 5 दिन का समय मांगा है। ग्रामीणों ने कहा कि वे किसी भी सूरत में अपने वाहनों का टोल नहीं देंगे। हमारे खेत टोल प्लाजा के उस पार भी है और इधर भी। टोलकर्मियों ने प्लाजा के 10 व 11 नंबर बूथ के फास्टेग सिस्टम बंद कर दिए गए है और कहा कि जब तक आगे से कोई जवाब नहीं आ जाता है, इन बूथों से क्षेत्र के लोग बिना शुल्क दिए निकल सकते है।

काठूवास ग्राम पंचायत ने सौंपा ज्ञापन:
काठूवास के सरपंच श्रीराम यादव ने अपनी मांग को लेकर तहसीलदार नीमराना को ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत काठूवास ने मांग की है कि काठूवास गांव के बॉर्डर पर एनएचआईए द्वारा टोल प्लाजा लगाया है। जिसमें टोल की दरे निर्धारित की गई है। इस क्षेत्र के साथ लगते गांवों के लिए टोल वसूली का प्रावधान किया गया है। लेकिन यह बिल्कुल गलत है। क्षेत्र की जनता के साथ लूट है।

स्थानीय लोगों को अपने रोजमर्रा के कार्य करने होते है। इसलिए स्थानीय लोगों का टोल मुक्त किया जाए। उन्होंने क्षेत्र से लगते 20 किलोमीटर के क्षेत्र के गांवों को टोल मुक्त करने की मांग की। वहीं कांग्रेस नेता डॉ. आरसी बहरोड़ ने जिला कलेक्टर अलवर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए टोल प्लाजा के साथ 20 किलोमीटर क्षेत्र के गांवों को टोल मुक्त करने की मांग की है।

टोल फ्री का प्रावधान नहीं : जीएम
काठूवास टोल प्लाजा के जीएम गजेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि टोल प्लाजा के साथ लगते गांवों के वाहनों का टोल फ्री का कोई प्रावधान नहीं है। सरकार के दिशा-निर्देशानुसार समस्या का समाधान होगा। ग्रामीणों की समस्या उच्चाधिकारियों को मेल द्वारा भेज दी गई है। दो बूथों का फास्ट टैग सिस्टम ग्रामीणों के लिए बंद कर दिया है। जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान निकाला जाएगा।