देवकी गौ उपचार शाला टीम ने पशु को दी मिटटी
धारूहेडा: नंदरामपुर बास रोड़ रास्ते में रोड़ के किनारे एक भैंस के कटडे की एक आंख फोड़, बेरहमी से मार एक कट्टे में डालकर रोड़ के किनारे फैंक दिया। आस पास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस व देवकी गौ उपचारशाला धारूहेड़ा को दी।’
सूचना पाकर टीम जैसे ही टीम मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की सहायता से वहा से लाकर गड्ढा खोदकर मिट्टी देने की सेवा को पूरा किया गया। आशंका लगाई जा रही है गोतस्कर इस ले जा रहे होगें, किसी कारणो के चतले उन्हें इसे फैकना पडा होगा। कटडे की बेरहमी से मारा गया है।
एक आंख फोडी हुई है तथा उसके बाधं कर कटटे में बांधकर फैंका गया है। इस मौके पर बजरंग दल धारूहेड़ा संयोजक संयोजक अश्वनी सैन , गोलू बूराडिया, विकास , कांचा , ध्रुव पण्डित,काली, बबलू, पनकु, जित्य आदि गौ सेवक मौजूद रहे।
















