Sports News: रीतिका ने किक बोक्सिंग में जीता सिल्वर अवार्ड

RITIKA 2

नेशनल लेबल पर अवार्ड जीतकर जिले व राज्य का ​नाम किया रोशन
धारूहेड़ा: रांची में वाको इंडिया किक बोक्सिंग चेंपिशनशीप की ओर से आयोजित नेशनल किक बोक्सिंग प्रतियोगिता में कापडीवास गांव की बेटी रितिका ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए सिल्डर अवार्ड हासिल किया गया है। उनके गांव पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।Face Book : बंद हो रही फेस बुक की ये सर्विस, जानिए क्या पडेगा प्रभाव

RITIKA

डा धमेंद्र कुमार ने बताया कि ह​रियाणा की ओर से किंक बोक्सिंग में कापडीवास से दीपांशी, रितिका व कार्तिक ने स्टेट लेबल पर अवार्ड लेकर भागीदारी निभाई थी।

RSS Dharuhera : ध्वज को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन पर्व
रितिका ने सिल्वर अवार्ड हासिल किया गया। कोच प्रभा ने बताया कि खिलाडियों के घर पहुंचने पर उनका स्वागत किया तथा आशीर्वाद देकर भविष्य की शुभकांमनाए दी। स्कूल में रितिका को सम्मानित किया जाएगा।