सूचना पाकर घर में छाया मातम, कल होगा पोस्टमार्टम
Rewari News : दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर अपने घर लौट रहे एक कांवड़िये की मंगलवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ गई। तेज बुखार आने पर उसे फौरन बावल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते डॉक्टर ने उन्हें Rewari ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जहा पर उसकी मौत हुई है।
पुलिस के अनुसार महेंद्रगढ़ जिले के कस्बा नांगल चौधरी के गांव गगूताना निवासी झब्बू (30) अपने साथियों के साथ कुछ दिन पहले अपने गांव से हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए गया था। हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर वापस आते समय उसे दिल्ली-जयपुर पर रूद्ध पुल के समीप तेज बुखार हो गया।
लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उसे रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने शव को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया। फिलहाल पोस्टमार्टम नही किया गया है।
पुलिस की ओर से परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद आगामी कारवाई की जाएगी। गांव में हादसे की सूचना से घर में मातम पसर गया हैं