Rewari News : धारूहेड़ा- नंदरामपुर रोड पर गायत्री मंदिर के निकट कथा सेवा समिति की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीरामकथा से पूर्व रविवार को कलश यात्रा (Kalash Yatra) निकाली। इस मौके पर समाजसेवी शिवदीप व अभिषेक ने कलश यात्रा को रवाना किया।
कथा वाचक गोपालाचार्य महाराज (Storyteller Gopalacharya Maharaj) ने बताया कि कथा का आयोजन रोजाना दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलश यात्रा (Kalash Yatra) का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागरण लाना और लोगों को धार्मिक मूल्यों से जोड़ना है। प्रतिदिन कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि बढ़ती भीड़ के बावजूद सभी लोग सहज रूप से कथा सुन सकें।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा के (Kalash Yatra)दौरान विभिन्न धार्मिक प्रसंगों, संस्कारों और जीवन मूल्यों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला जाएगा, जिससे समाज में सकारात्मकता और सद्भाव बढ़े। कलश यात्रा बास रोड से भगत सिंह चौक होती हुई हनुमान मंदिर के पास समाप्त हुई है।
जगह जगह कलश यात्रा का स्वागत किया गया। कथा वाचक गोपालाचार्य महाराज ने बताया कि (Kalash Yatra) कथा रोजाना एक बजे से 4 बजे तक होगी। 16 दिसंबर को कथा के समापन पूर्ण अहाति के साथ हवन करके भंडारे का अयोजन किया जाएगा।

















