Media Wellbeing Association: खुशखबरी: पत्रकारों को दस लाख का बीमा देगी एसोसिएशन

press bima

Media Wellbeing Association: हरियाणा: देश दुनिया की खबरो को जनता पर पहुचाने के लिए प़त्रकार दिन रात मेहनत करना है। ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाए तो कोई भी ग्रुप सहयोग नही करता है! लेकिन मीडिया वेलबींग एसोसिएशन    (Media Wellbeing Association)हरियाणा में जिला रेवाड़ी के पत्रकारों को एसोसिएशन ने बडा तोहफा दिया है।।NH 48 पर धू धू कर जली कार

मीडिया वेलबींग एसोसिएशन, जिला रेवाड़ी के  (Media Wellbeing Association) पत्रकारों को एसोसिएशन की ओर से दस-दस लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी वितरित की गई। एसोसिएशन के जिला प्रधान नरेंद्र वत्स की ओर से जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमे वरिष्ठ कलमकार प्रदीप नारायण को सलाहकार, विकास कुमार को सचिव, दिनेश चौहान को सहसचिव, वरिष्ठ पत्रकार अमित सैनी व गंगाबिशन को उपप्रधान तथा धर्मेंद्र सोहलोत को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया।पूर्व उप प्रधानमन्त्री आडवाणी को “भारत रत्न” देने पर खोला ने जताया आभार

 

 

पत्रकार प्रदीप नारायण, नरेंद्र वत्स, विकास कुमार, गंगा बिशन, हेमंत वशिष्ठ, धर्मेंद्र सोहलोत तथा सुभाष जाट आदि को दस-दस लाख रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसी वितरित की गई। । उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों के आईकार्ड भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।MEDIA WELLBING

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वे जिले में संगठन को मजबूती  (Media Wellbeing Association)प्रदान करने के साथ-साथ पत्रकारों के हितों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के कार्य करेंगे। जिला प्रधान नरेंद्र वत्स ने कहा कि मीडिया वेलबींग एसोसिएशन एकमात्र ऐसा संगठन है, जो बिना कोई शुल्क व भुगतान लिए प्रदेशभर के पत्रकारों को दस-दस लाख रुपये की पॉलिसी उपलब्ध करा रहा है