हत्यारोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा, छिपा हुआ था रेवाडी की सोसायटी में
Rajasthan/Haryana: राजस्थान व हरियाणा पुलिस की संयुक्त करवाई को का एक बडी सफलता मिली है। दोनो टीमों ने हरियाणा के रेवाड़ी शहर के बोलनी रोड स्थित एक सोसाइटी से 25 लाख सुपारी लेकर राजस्थान के शराब कारोबारी की हत्या करने के वाले सरगना को काबू किया है।Good News: गोगामेडी मेले के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल तीन Train, यहां जानिए रूट व समय
बता दे कि राजस्थान के जालोर जिले में 7 अगस्त को शराब कारोबारी की दिनदहाडे हत्या हो गई थी। हत्यारों को दबोचने के लिए राजस्थान पुलिस कई दिनों से कर रही थी।
रेवाड़ी में छिपा था हत्यारा: राजस्थान पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली कि हत्यारोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गे ने शराब कारोबारी की हत्या की है। वह रेवाड़ी की एक सोसायटी मे छिपा हुआ है। सोसायटी वालो को इस बारे में कुछ पता नहीं नही है।Rewari: Euro International school Dharuhera में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया
मची अफरा तफरी: जैसे हीह राजस्थान व रेवाड़ी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की सूचना के बाद शहर में हड़कंप मच गया। दोनो टीमो को सर्च अभियान चलाते हुए सफलता हासिल की।
6 धंटे चला सर्च अभियान: राजस्थान सीआईए ने रेवाड़ी पुलिस के सहयोग से बोलनी रोड स्थित एक सोसाइटी में करीब छह घंटेें सर्च अभियान चलाया। यहां आरोपी की लोकेशन मिली थी। सर्च अभियान के दौरान शनिवार देर शाम को पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।Haryana News: 34 अधिकारियों के ट्रांसफर, जानिए कौन होंगे रेवाड़ी के डीसी
25 लख रुपये की सुपारी लेकर शराब कारोबारी लक्ष्मण की हत्या को अंजाम दिया था। शराब शराब कारोबारियों की आपसी रंजिश में आरोपी को सुपारी दी गई थी।आरोपी मुकेश कुमार जालौर जिले का रहने वाला था।